लखनऊ: यूपी के मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां पति काे छोड़कर जींस पहनने वाली सहेली के संग फरार हो गई है और तीनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने बिछवां थाना पहुंचकर लिखित पत्र दिया है. पुलिस को बताया कि कुरावली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक का शादी 13 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. 3 साल पहले बिछवां इलाके की रहने वाली एक युवती से उसकी पत्नी की मुलाकात हुई थी।
इसके बाद युवती मिलने के लिए उसके घर अक्सर आती रहती थी. युवती और उसकी पत्नी बंद कमरे में लंबे समय तक बातचीत करती थी. अक्सर युवती उसकी पत्नी को बाइक से घुमाने के लिए बाहर ले जाती थी. कुछ दिनों तक उसे सबकुछ सामान्य लगा, लेकिन जब पत्नी-पति के बीच दूरियां बढ़ने लगी तो सक होने लगा. दोनों की दोस्ती को लेकर आसपास के इलाके में चर्चा होने लगी। इलाके में चर्चा होने के बाद उसने पत्नी और युवती के एकांत जगहों पर मिलने से मना कर दिया. रोक लाने के बाद पत्नी काफी नाराज हो गई और उसने गांव में ऐलान कर दिया कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन किसी भी हालत में सहेली को छोड़ना असंभव है।
युवक ने बताया कि चार दिन पहले उसके घर युवती पहुंची और पत्नी सहीत तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर भाग गई. अभी तक घर वापस लौटकर नहीं आई. पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवती ने पुरुषों के वेशभूषा में बाइक भगाई. युवक ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए मैनपुरी जिले के कुरावली इलाके के बिछवां थाना में लिखित पत्र दिया है. इस संबंध में उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जींस पहनने वाली आरोपी सहेली को पुलिस तलाश कर रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…