मां ने किया अपने ही नवजात औलाद का कत्ल, टॉयलेट में पाया गया शव, जाने यहां पूरा मामला…

लखनऊ: जब एक महिला को औलाद नहीं होती है, तो वह बच्चे की चाहत में हर वो कदम उठाने के लिए तैयार हो जाती है, जो एक महिला कर सकती है. फिर चाहे वो सही कदम हो या फिर गलत कदम. लेकिन इस दुनिया ऐसी भी मां होती है, जो रक्षक से भक्षक बन जाती […]

Advertisement
मां ने किया अपने ही नवजात औलाद का कत्ल, टॉयलेट में पाया गया शव, जाने यहां पूरा मामला…

Zohaib Naseem

  • June 15, 2024 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: जब एक महिला को औलाद नहीं होती है, तो वह बच्चे की चाहत में हर वो कदम उठाने के लिए तैयार हो जाती है, जो एक महिला कर सकती है. फिर चाहे वो सही कदम हो या फिर गलत कदम. लेकिन इस दुनिया ऐसी भी मां होती है, जो रक्षक से भक्षक बन जाती है. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसी तरह का मामला मुरादाबाद से सामने आया है.

जहां एक महिला टॉयलेट यूज करने के लिए गई, तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा की एक नवजात बच्चा है. ये मंजर देखने के बाद महिला ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी. डॉक्टरों की टीम ने जब बच्चे को चेक किया, तो मालुम हुआ कि उसकी सांस चल रही है, फिर उन्होंने तुरंत ICU में भर्ती कराया.

नवजात बच्चा रखा हुआ है

 

जानकारी के मुताबिक मामला मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके कांठ रोड के पास कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर के अस्पताल का वीडियो बताया जा रहा है. जहां एक महिला सुबह के  वक्त टॉयलेट करने जाती है, तो देखती है कि फलश के ऊपर नवजात बच्चा रखा हुआ है.

इस मंजर को देखने के बाद महिला की चीख निकल जाती है. वहीं इसकी चीख सुनकर बाकि लोग और हॉस्पीटल के स्टाफ वहां पर पहुंचे.

 

पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया

 

वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बता दें कि हॉस्पिटल में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थें, उसकी छान बीन की जा रही है. वहीं मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि, बच्चे की मौत हो चुकी है.

बता दें कि पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पंचनामा तैयार किया, फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. हालांकि नियम के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ है कि, आखिर बच्चा किसका था.

 

 

ये भी पढ़ें: महिला नींद में थी, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोग के उड़ गए होश, वीडियो वायरल…

 

 

Advertisement