नई दिल्लीः मां के लिए उसके बच्चे जिगर का टुकड़ा होते हैं। एक मां अपने बच्चे को लगी खरोंच भी नहीं बर्दाश्त कर सकती। लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां मां ने ही अपने बच्चों को मार दिया। नए साल के पहले दिन देर शाम एक मां ने अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई।
शिवगंज पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार देर शाम की है। पाली जिले के सेवाड़ी निवासी योगेश छीपा की पत्नी रेखा (38) फिलहाल अपनी मां के साथ शिवगंज स्थित अपने मायके में रह रही थी। उसके सवा साल के जुड़वा बेटे पूर्वांश और पुर्वित भी उसके साथ रहते थे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रेखा ने अपनी मां को बच्चों के लिए सामान लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी खा लिया। जब रेखा की मां बाजार से घर लौटी तो उसने अपनी बेटी और दोनों बच्चों को अचेत अवस्था में पाया। वह चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी, उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी और मोहल्लेवासी भी वहां पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो गई।
इसके बाद तीनों को सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं रेखा को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। रात करीब साढ़े आठ बजे रेखा की भी मौत हो गई। पुलिस आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी। पुलिस के अनुसार, बच्चों से परेशान होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार रेखा की शादी करीब सात साल पहले सेवाड़ी निवासी योगेश कुमार से हुई थी। योगेश मुंबई में काम करता है। उसकी पत्नी रेखा कुछ महीनों से अपनी मां के पास रह रही थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रेखा ने अपने बच्चों से परेशान होकर उन्हें जहर दिया, जिसके बाद उसने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ेंः- लगातार आतंकी हमलों से अमेरिका में दहशत; अब मुसलमानों को भरना पड़ेगा खामियाजा, ट्रंप उठाएंगे बड़ा कदम!
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…