Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिंदा समझकर 3 दिन तक बेटी के शव के साथ सोती रही मां, जब पुलिस पहुंची तो…

जिंदा समझकर 3 दिन तक बेटी के शव के साथ सोती रही मां, जब पुलिस पहुंची तो…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मां अपनी मरी हुई बेटी के शव के साथ तीन दिन तक सोती रही. जानकारी के अनुसार मां अपनी बेटी को खाना खिलाने के लिए भी कई बार कोशिश की. वहीं तीन दिनों तक घर में शव […]

Advertisement
Kolkata News
  • May 4, 2024 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मां अपनी मरी हुई बेटी के शव के साथ तीन दिन तक सोती रही. जानकारी के अनुसार मां अपनी बेटी को खाना खिलाने के लिए भी कई बार कोशिश की. वहीं तीन दिनों तक घर में शव होने के कारण पड़ोसियों को दुर्गंध आने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया.

जानकारी के अनुसार टीएन चटर्जी स्ट्रीट के लालबाड़ी अपार्टमेंट के रहने वाली महिला का नाम डेबी भौमिक है और उनके पति का नाम देबासिस भौमिक है, जो एक सरकारी कर्मचारी थे. डेबी भौमिक अपने पति से साल 2006 में अलग हो गई थी, जिसके बाद से वह लालबाड़ी अपार्टमेंट में अपनी बेटी देबोलिना के साथ रह रही थी.

पड़ोसियों को आ रही थी दुर्गंध

पड़ोसियों के अनुसार बीते मंगलवार की दोपहर इनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आ रही थी, इसके बाद पड़ोसियों ने इस बारे में पूछने के लिए उनके घर का गेट खटखटाया. इस दौरान डेबी भौमिक ने दरवाजा खोला और घर में बिस्त पर पड़ी अपनी बेटी के पास उन्हें ले गई, जो मरी अवस्था में पड़ी थी. इस दौरान डेबी भौमिक ने पड़ोसियों से कहा कि पिछले तीन दिन से उनकी बेटी न कुछ खा रही है और न ही उनसे बातचीत कर रही है. यह जानकर पड़ोसियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस दौरान पड़ोसियों ने डेबी भौमिक को समझाने की बहुत कोशिश की कि उनकी बेटी अब नहीं रही, लेकिन डेबी भौमिक नहीं मानी और कह रह थी कि उनकी बेटी अभी भी जिंदा है.

वहीं महिला की ऐसी हालात देख पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक डेबी भौमिक की बेटी की मौत करीब तीन दिन पहले ही हो गई थी. हालांकि कुछ ही समय में डेबी भौमिक ने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

 

Advertisement