Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के कातिल मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं लेकिन पीड़ित परिवार इससे संतुष्ट नहीं है। उनका गुस्सा शांत नहीं हो रहा। सौरभ की मां का कहना है कि कैसे उस लड़की ने मेरे जिगर के टुकड़े को काट दिया। गुस्साएं परिवार का कहना है कि मुस्कान अपने आशिक के साथ जेल में मौज कर रही है। बुधवार को सौरभ की तेरहवीं थी। उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था

बेहोश हो गई मां

तेरहवीं पर परिवार का गुस्सा फिर से फूट पड़ा। सौरभ की मां रोते-रोते बेहोश हो गईं। उन्हें डॉक्टर से दिखाया गया। मां रेनू जैसे ही अपने जिगर के टुकड़े को श्रद्धांजलि देने गईं तो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और बेहोश हो गईं।सौरभ की बहन का रोकर बुरा हाल था। उसने कहा कि मेरा भाई चला गया तो उसको मारने वाले अब तक जिन्दा क्यों हैं? कातिल जेल में मौज काट रहे हैं। उन्हें सजा देने के बदले में खातिरदारी कर रहे हैं। सौरभ के परिवार ने बीजेपी नेताओं से सहयोग माँगा है।

क्या है मामला

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 8 से 13 मार्च तक कुल्लू मनाली घूमती रही।

हिल गया पुलिस का दिमाग

पुलिस का कहना है कि मुस्कान पूरे क्रिमिनल माइंड की है। उसने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति सौरभ के बॉडी को 4 टुकड़े में काटा। फिर उसे तकिए के कवर में पैक कर दिया। जिस चाक़ू से उसे काटा था, उसे भी ड्रम में सीमेंट के साथ जमा दिया। पुलिस को सभी मिल चुके हैं। ड्रम में लाश की हालात दिमाग हिला देने वाली थी। कमरे से लाश निकालने में 10 पुलिस वालों को मशक्कत करनी पड़ी।

 

 

झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध

बैसाखी पर चलने वाले यूनुस के साथ फरार हो गई बाल-बच्चेदार हिंदू महिला, पहले बनाए संबंध फिर कबूल करवाया इस्लाम, दिन रात करता था रेप