• होम
  • राज्य
  • ‘मम्मी मर गई, पापा ने उल्टा लटका दिया’, मायके से ससुराल लौटी बेटी और हो गया ये कांड

‘मम्मी मर गई, पापा ने उल्टा लटका दिया’, मायके से ससुराल लौटी बेटी और हो गया ये कांड

झांसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है. इसी बीच मृतका की पांच वर्षीय बेटी ने रोते हुए मामले की पूरी सच्चाई बताई। जिसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए.19 फरवरी की सुबह सोनाली के ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है। कुछ देर बाद बताया गया कि उसने फांसी लगा ली है।

Jhansi Crime News, Husabnd Killed His Wife, drawing
inkhbar News
  • February 18, 2025 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: झांसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है. लेकिन ससुराल पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. इसी बीच मृतका की पांच वर्षीय बेटी ने रोते हुए मामले की पूरी सच्चाई बताई। जिसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए. बता दे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली सोनाली की शादी 2019 में झांसी के शिव परिवार कॉलोनी निवासी संदीप गोदौलिया से हुई थी, जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थी।

कभी वापस मत आना

शादी के बाद से ही सोनाली को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पांच साल पहले बेटी के जन्म के समय भी ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में अकेला छोड़ दिया था, जिसके बाद मायके वाले उसे अपने साथ ले गए थे। एक साल बाद समझौते के बाद सोनाली फिर ससुराल लौट गई, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। बीते सप्ताह सोनाली अपनी बेटी के साथ मामा के बेटे की शादी में शामिल होने टीकमगढ़ गई थी। 14 फरवरी को विवाह संपन्न हुआ। इसी बीच संदीप ने फोन कर धमकी दी कि अगर वह घर नहीं लौटी, तो उसे कभी वापस मत आना। परिवार ने बेटी को 17 फरवरी की शाम ससुराल भेज दिया।

गला दबाकर मार डाला

19 फरवरी की सुबह सोनाली के ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है। कुछ देर बाद बताया गया कि उसने फांसी लगा ली है। परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची मृतका की बेटी दर्शिका ने पन्ने पर चित्र बनाकर बताया कि उसके पिता ने मां को मारा और गला दबाकर जान ले ली। यह सुनकर मायके वालों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या सच सामने निकल कर आता है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पहुंची भीड़ पर गिरा ड्रोन, प्रयागराज के बाद अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश?