भावनगरः गुजरात के भावनगर जिले में रंघोला के पास मंगलवार को सुबह 70 लोगों से भरा ट्रक नाले में गिर गया. हादसे में 28 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पास से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार 70 लोगों से भरे ट्रक के नाले में गिरने से लोगों की मौत हो गई. ट्रक के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार मच गई. जिससे सुनकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें ट्रक से बाहर निकाला. फिलहाल शवों और घायलों को नाले से निकालने का काम जारी है. हादसा मंगलवार की सुबह भावनगर जिले के रंघोला में हुआ. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
फिलहाल घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस अधीक्षक ए एम सैय्यद ने बताया कि सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें- भाई ने आपत्तिजनक हालत में देखा, बहन ने खुद को किया आग के हवाले, मौत
पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला ने तांत्रिक के कहने पर दिया जहर, मौत
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…