गुजरात के भावनगर में दर्दनाक हादसा, नाले में ट्रक गिरने से अबतक 28 लोगों की मौत

गुजरात के भावनगर जिले में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. रंघोला में मजदूरों से भरा ट्रक नाले में पलटने से कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. घायलों को पास के अस्पता में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
गुजरात के भावनगर में दर्दनाक हादसा, नाले में ट्रक गिरने से अबतक 28 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • March 6, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भावनगरः गुजरात के भावनगर जिले में रंघोला के पास मंगलवार को सुबह 70 लोगों से भरा ट्रक नाले में गिर गया. हादसे में 28 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पास से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार 70 लोगों से भरे ट्रक के नाले में गिरने से लोगों की मौत हो गई. ट्रक के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार मच गई. जिससे सुनकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें ट्रक से बाहर निकाला. फिलहाल शवों और घायलों को नाले से निकालने का काम जारी है. हादसा मंगलवार की सुबह भावनगर जिले के रंघोला में हुआ. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

फिलहाल घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस अधीक्षक ए एम सैय्यद ने बताया कि सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया.

यह भी पढ़ें- भाई ने आपत्तिजनक हालत में देखा, बहन ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला ने तांत्रिक के कहने पर दिया जहर, मौत

 

Tags

Advertisement