कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य बंगाल के हूगली जिले में स्थित रिषड़ा इलाके में चार ट्रेनों पर उपद्रवियों द्वारा पथराव और बमबाजी की गई थी। अब इस हिंसा में संलिप्त उपद्रवियों पर एक्शन लेने में प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है।
हुगली हिंसा में शामिल 50 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां पर पुलिस की 40 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। बता दें कि हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और धारा-144 लागू कर दी गई है। इसी बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी हुगली दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने उस स्थान का दौरा किया जहां पथराव हुआ था।
रामनवमी के दिन बंगाल में हुए हिंसा में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। हुगली में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज यहां पर प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उनको प्रदर्शन करने से रोका है और तैयार किए गए मंच को हटा दिया है।
गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के पिछले सत्र में वेस्ट बंगाल मेंटनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर बिल को पारित किया गया था। इसके अनुसार हिंसा को फैलाने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और उसकी नीलामी करके मिलने वाली रकम को पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा।