कोटा संभाग की दो लोकसभा सीटों पर 40 लाख से ज्यादा वोटर, 26 अप्रैल को होगी वोंटिग

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. 26 अप्रैल को कोटा संभाग की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे है. कोटा संभाग की दो लोकसभा सीटों पर 40 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 20 लाख से ज्यादा पुरुष और 19 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होगी, यहां कुल 4203 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।

इस स्थिति में इस बार कोटा संभाग की दोनों सीटों पर बड़ी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 28 मार्च को कोटा संभाग में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. साथ ही इसी दिन से नॉमिनेशन भी शुरू होगा. चार अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन दर्ज कर सकेंगे. वहीं पांच अप्रैल को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. वहीं 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस कर सकेंगे. राजस्थान में 26 अप्रैल को वोंटिग होगी जिसमें कोटा संभाग की दोनों ही सीटों पर चुनाव होगा।

ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत अधिक

कोटा बूंदी लोकसभा की बात अगर करें तो यहां 2062730 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1061228 पुरुष और 1001502 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां कुल 2045 पोलिंग बूथ है. कोटा बूंदी लोकसभा में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत रहता है. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट में कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, बूंदी, केशोरायपाटन, पीपल्दा, सांगोद और रामगंजमंडी विधानसभा सीट आती हैं. इन 8 विधानसभा में 4 बीजेपी और 4 कांग्रेस के पास हैं।

यह भी पढें-

Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप

Tags

Baran-JhalawarBaran-Jhalawar Lok sabha seatBundi Lok Sabha SeatBundi Newskota divisionKota Division More than 40 lakh votersKota Division Rajasthan Lok Sabha 2 Newslok sabha elections 2024Rajasthan news
विज्ञापन