जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. 26 अप्रैल को कोटा संभाग की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे है. कोटा संभाग की दो लोकसभा सीटों पर 40 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 20 लाख से ज्यादा पुरुष और 19 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होगी, यहां कुल 4203 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।
इस स्थिति में इस बार कोटा संभाग की दोनों सीटों पर बड़ी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 28 मार्च को कोटा संभाग में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. साथ ही इसी दिन से नॉमिनेशन भी शुरू होगा. चार अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन दर्ज कर सकेंगे. वहीं पांच अप्रैल को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. वहीं 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस कर सकेंगे. राजस्थान में 26 अप्रैल को वोंटिग होगी जिसमें कोटा संभाग की दोनों ही सीटों पर चुनाव होगा।
कोटा बूंदी लोकसभा की बात अगर करें तो यहां 2062730 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1061228 पुरुष और 1001502 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां कुल 2045 पोलिंग बूथ है. कोटा बूंदी लोकसभा में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत रहता है. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट में कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, बूंदी, केशोरायपाटन, पीपल्दा, सांगोद और रामगंजमंडी विधानसभा सीट आती हैं. इन 8 विधानसभा में 4 बीजेपी और 4 कांग्रेस के पास हैं।
यह भी पढें-
Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…