इम्फाल: मणिपुर में पिछले दो महीनें से जारी हिंसा के बीच 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. यहां एक समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सामने आया है. इसे क्षेत्र में फिर से तनाव व्याप्त हो गया है. इस घटना को लेकर शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने निंदा की है और सरकार पर भी सवाल खड़ा किया है.
आदित्य ठाकरे ने इस घटना पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट कर सरकार को घेरा. उन्होनें कहा कि मणिपुर से एक महिला न्यूड घुमाने की तस्वीरें आ रही हैं यह शर्मनाक है. सरकार का इस घटना पर अभी तक कार्यवायी नहीं करना भी निंदनीय है. इस घटना को उन्होंने एक राष्ट्रीय शर्म करार दिया है.
इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम (ITLF) प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है. आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताय कि यह
आमनवीय घटना कांगपोकपी जिले की है. उन्होंने आगे कहा इस वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष इन महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. और कोई भी उनकी सहायता के लिए सामने नहीं आ रहा है.इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग इसका संज्ञान ले. इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्यवायी मांग भी की है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद मणिपुर के कई इलाकों में तनाव की स्थिति बन गई है. इस घटना पर जब स्थानीय पुलिस से बात की गई तो उन्होनें कहा कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है .उन्होंने आगे कहा प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है. इस पर त्वरित कार्यवायी होगी और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Monsoon Session 2023: मणिपुर हिंसा और अध्यादेश पर हो सकता है घमासान, 31 विधेयक पास कराने की चुनौती
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…