मोरबी हादसा: 3.45 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे अस्पताल का दौरा

गांधीनगर: गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मोरबी के मच्छु नदी पर बने 143 साल पुराने ऐतिहासिक पुल के गिर जाने से करीब 134 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। वहीं आज पीएम मोदी ब्रिज घटनास्थल पर 3.45 बजे पहुंचेंगे। इसके अलावा 4:00 बजे पीएम अस्पताल का दौरा भी करेंगे। वहां पर वह पुल हादसे वाली जगह का जायजा लेंगे। फिर 4 बजकर 15 मिनट पर एसपी कार्यालय पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल का जायजा लिया था।

सीएम का ऐलान

इस मामले को लेकर राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक की घोषणा की गई। पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच सोमवार को बातचीत हुई, जिसके बाद ये ऐलान किया गया। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें इससे पहले मोरबी हादसा के मद्देनजर रखते हुए गांधीनगर राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक थी। इस दौरान बचाव अभियान और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस बैठक के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर राजकीय शोक का ऐलान किया।

ट्वीट कर दी जानकारी

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- “प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसला किया गया। राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका नजर आगा। साथ ही कोई समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।”

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Tags

bridge collapsebridge collapse gujratbridge collapse in gujaratbridge collapse in morbibridge collapse in morbi villagecable bridge collapses in morbigujarat bridge collapsegujarat cable bridge collapsegujarat morbi bridge collapsehanging bridge of morbi collapses
विज्ञापन