Advertisement

मोरबी ब्रिज हादसा: जल्द गिरफ्तार होगा ओरेवा कंपनी का मालिक, लुकआउट सर्कुलर जारी

मोरबी : बीते साल गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब भीषण हादसे मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल को पुलिस ने चार्जशीट में आरोपी बनाया है. जानकारी के अनुसार ओरेवा कंपनी के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. हालांकि चार्जशीट अभी कोर्ट […]

Advertisement
मोरबी ब्रिज हादसा: जल्द गिरफ्तार होगा ओरेवा कंपनी का मालिक, लुकआउट सर्कुलर जारी
  • January 22, 2023 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मोरबी : बीते साल गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब भीषण हादसे मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल को पुलिस ने चार्जशीट में आरोपी बनाया है. जानकारी के अनुसार ओरेवा कंपनी के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. हालांकि चार्जशीट अभी कोर्ट में जारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही ओरेवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, दो दिन पहले ही हादसे के आरोप पटेल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी.

सैकड़ों लोगों ने गवाई जान

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज उस समय टूट गया जब इसपर 300-400 लोग मौजूद थे. हादसे के समय ब्रिज पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए थे. हालांकि, इनमें से कुछ को बचा लिया गया था लेकिन इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई थी. हैरानी की बात ये है कि 5 दिन पहले ही 7 महीने की मरम्मत के बाद इस पुल को खोला गया था. खबरें सामने आई थीं कि ब्रिज खोलने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया था. बता दें, इस ब्रिज के रखरखाव का ठेका ओरेवा कंपनी को दिया गया था. जिसके बाद कंपनी और उसके मालिक के खिलाड़ इस हादसे को लेकर केस दर्ज़ किया गया था.

कोई भी मुआवजा कम- कोर्ट

गुजरात हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में लगातार सुनवाई की जा रही है. जहां पिछली सुनवाई में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही गई थी. इस दौरान कोर्ट ने जोर देकर कहा था कि घायलों के लिए इस स्तर पर 50,000 रुपये का मुआवजा भी कम है. चोटों का विवरण, अस्पताल में भर्ती, उपचार का विवरण, अंतरिम रिपोर्ट सामने आई हैं. लेकिन मोरबी हादसे में पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है जहां हादसे की जांच के लिए कई कमेटियां भी बनी थी. कई लोगों के खिलाफ आरोप भी दर्ज़ हुए. जिसके बाद इस मामले पर गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल को नोटिस जारी किया था.

VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा

Advertisement