लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां मोहब्बत के दुश्मनों से आहत प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद प्रेमी युगल को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान प्रेमी की मौत हो गई. वहीं प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कमलदीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस बात की जानकारी मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल शादी करना चाहता था और शादी की राह में परिजन रोड़ा बन गए थे. परिजन के विरोध के बाद प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. ठाकुरद्वारा थाना के शरीफ नगर के रहने वाले कमलदीप का गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमी युगल ने शादी के बंधन में बंधकर साथ जीने मरने की कसम खाई और दोनों ने परिजनों के सामने प्रेम शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस पर परिजनों ने विरोध किया. घर में विवाद बढ़ता देख अंत में दोनों ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया. इस संबंध में एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि प्रेमी युगल विवाह करना चाहते थे. प्रेमी युगल के इस फैसले से परिवारों को मंजूर नहीं था. इसके बाद दोनों ने बड़ा फैसला किया।
प्रेमी युगल ने रात के समय में घर से बाहर निकलकर जंगल में जहर खा लिया. जहर खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में हॉस्पीटल ले जाया गया और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर स्थिति देखते हुए युवती को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. फिलहाल युवती का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…