दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज, देश में अब तक 9 लोग पॉजिटिव

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस सामने आया है. एक 31 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसके सैंपल्स को जाँच के लिए भेजा गया, जांच में उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इसी के साथ देश में कुल मंकीपॉक्स मरीज़ों की संख्या 9 हो गई है. […]

Advertisement
दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज, देश में अब तक 9 लोग पॉजिटिव

Aanchal Pandey

  • August 3, 2022 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस सामने आया है. एक 31 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसके सैंपल्स को जाँच के लिए भेजा गया, जांच में उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इसी के साथ देश में कुल मंकीपॉक्स मरीज़ों की संख्या 9 हो गई है.

हगिंग, किसिंग भी है खतरनाक

बता दें, मंकीपॉक्स भी कोरोना की तरह ही एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने वाला संक्रमण है. हालांकि इसके फैलने की संभावना अधिक होती है. WHO के अनुसार नजदीकी संपर्क, गले लगना, गले लगाना, चुंबन, संक्रमित बिस्तर और तौलिये का प्रयोग करना भी मंकीपॉक्स संक्रमण को एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर कर सकता है. मंकीपॉक्स से बचने के लिए इन एहतियातों का पालन करना बेहद जरूरी बताया गया है.

दो पुरुषों के बीच यौन संबंध

WHO के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने बताया कि इस वायरस से जुड़ा सबसे पहला मामला मई में सामने आया था. इसके बाद से 98% मंकीपॉक्स के मामले गे, बायसेक्सुअल और पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुषों में पाए गए हैं. ऐसे में महानिदेशक टेड्रोस ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया, ‘पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों को खुद के लिए और दूसरे पुरुषों के लिए सुरक्षा बनाए रखने की जरूरत है. इसके लिए सेक्सुअल पार्टनर्स की संख्या कम होनी चाहिए.’

केंद्र सरकार की चेतावनी

केंद्र सरकार ने भी मंकीपॉक्स से निपटने और इसके संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार मंकीपॉक्स के संपर्क में आए व्यक्ति को 21 दिनों तक आइसोलेशन में रहना पड़ता है. दरअसल मंकीपॉक्स का इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिनों का होता है. इसके अलावा अनिवार्य मास्क पहनना और हाथों को लगातार धोते रहना अनिवार्य है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स में मंकीपॉक्स से प्रभावित त्वचा को पूरी तरह से ढक कर रखने के लिए भी कहा गया है.

Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?

Advertisement