Money Laundering : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फारूक को किया तलब, आज श्रीनगर कार्यालय में होगी पूछताछ

श्रीनगर/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को गुरुवार को श्रीनगर स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि उनको जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया गया है।

क्या है मामला?

एक मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 86 वर्षीय राजनेता को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया गया है। श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक के खिलाफ ईडी ने 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपपत्र 2018 में सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट पर आधारित है।

सुरक्षा को लेकर अमित शाह की बैठक

राजौरी-पुंछ में लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों से उपजे हालातों को देखते हुए मंगलवार (2 जनवरी) को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक (Meeting On Jammu Kashmir Security) हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों के अलावा प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जारी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रगति की भी समीक्षा की गई.

Tags

Ed Summons FarooqEnforcement Directoratefarooq abdullahhindi newsIndia News In Hindiinkhabarsrinagar newsSrinagar News in Hindi
विज्ञापन