पटना : बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां कुछ लड़कों ने एक महिला के साथ चलती बस में गलत हरकत कर दी. इस दौरान महिला इतना डर गई कि उसने बस की खिड़की से छलांग लगा दी. रात में गश्त कर रही पुलिस को महिला […]
पटना : बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां कुछ लड़कों ने एक महिला के साथ चलती बस में गलत हरकत कर दी. इस दौरान महिला इतना डर गई कि उसने बस की खिड़की से छलांग लगा दी. रात में गश्त कर रही पुलिस को महिला मिली जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने महिला कोअस्पताल पहुंचाया है. जहां इस मामले में चार आरोपियों के ख़िलाफ केस दर्ज़ किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस की मानें तो ये घटना 24 और 25 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे घटी. जहां बायसी थाना क्षेत्र के हिजला के पास पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान इस टीम को एक 30 वर्षीय महिला घायल अवस्था में मिली. महिला जहां मिली ये जगह स्थानीय थाने से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने इलाज के लिए महिला को तुरंत बायसी प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि महिला नेपाल की है जो टूटी-फूटी हिंदी बोल पा रही है. वह पेशे से टीचर है और वैशाली पटना से सिलीगुड़ी जा रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह दार्जिलिंग की निवासी है और जिस समय वह बस में थी उस समय कुछ अज्ञात लड़के उस बस में चढ़े थे, जो उसके साथ गलत हरकत कर रहे थे. लड़कों को देख कर महिला बस से कूद गई.
पुलिस ने महिला का बयान दर्ज़ किया है जिसमें पीड़िता ने बताया है कि वह दार्जिलिंग से नौकरी के सिलसिले में वैशाली गई थी. वह 24 जनवरी को वैशाली से दार्जिलिंग के लिए बस में सवार थी इस दौरान उसके साथ ये घटना हुई. जब उसे होश आया तो वह सदर अस्पताल में थी. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे आगे और बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.
पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों की पहचान की जा रही है. इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार