बिहार. देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन महिलाओं की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है. दुष्कर्म के मामलों में देश में कई क़ानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी इन मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. आज भी देश में महिला सुरक्षा पर एक बहुत […]
बिहार. देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन महिलाओं की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है. दुष्कर्म के मामलों में देश में कई क़ानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी इन मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. आज भी देश में महिला सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न है, जो समय के साथ बढ़ते ही जा रहा है. हाल ही में, बिहार के छपरा से महिला के साथ छेड़छाड़ ( Molestation in Bihar ) का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने इंसानियत को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है.
घटना बिहार के सारण जिले की है, जहाँ दिन-दहाड़े महिला के साथ छेड़छाड़ हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग महिला को ज़बरदस्ती पकड़ रहे हैं, महिला अपने हाथों से खुद को ढंकने की नाकाम कोशिश कर रही है और हैवानों के हाथ को खुद से दूर करने के लिए मशक्कत करती दिख रही है. इस वीडियो में महिला के साथ एक आदमी भी है जो बाइक चलाता दिख रहा है. लेकिन फिर भी मनचले महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं. वीडियो में बाइक में ड्राइवर की सीट पर एक पुरुष बैठा दिख रहा है और महिला उसके पीछे बैठी है, जिसके साथ कुछ लोग गंदी हरकत कर रहे हैं. इस दौरान कुछ देर तक बाइक अपनी जगह पर ही खड़ी रहती है. थोड़ी देर तक बाइक वहीं रुकी रहती हैं, जिस दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, इसके बाद बाइक वहां से चली जाती है.