• होम
  • राज्य
  • अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर भड़के मोहसिन रजा, कहा- इनके मन में पाकिस्तान..

अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर भड़के मोहसिन रजा, कहा- इनके मन में पाकिस्तान..

पटना. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से बिहार की राजनीति इस समय गरमा गई है, ऐसे में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनके बयान पर निशाना साधा है. अब केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्‍यक्ष मोहस‍िन रजा ने भी उनका तीखा हमला […]

  • December 23, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से बिहार की राजनीति इस समय गरमा गई है, ऐसे में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनके बयान पर निशाना साधा है. अब केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्‍यक्ष मोहस‍िन रजा ने भी उनका तीखा हमला बोला है, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि सिद्दीकी जैसे लोग BY CHANCE भारत में रुक गए हैं, BY CHOICE यह भारतीय नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्‍यक्ष मोहस‍िन रजा ने अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे मुसलमानों पर सवाल उठाया है. सिद्दीकी के बयान को लेकर मोहस‍िन बोले, “अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे मुसलमान जो देश पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगाते आए हैं, ऐसे मुसलमान है जो बाई चांस भारत में रह गए हैं ये लोग बाय चॉइस भारतीय नहीं हैं.”

इनके मन में पाकिस्तान न जाने का दुख

मोहस‍िन रजा ने ये भी कहा क‍ि जो लोग भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वो ऐसे लोग हैं जिनके पूर्वज पाकिस्तान चले गए या जाना चाहते थे. इनके मन में भी वही भाव है, लेकिन ये लोग बाई चांस भारत में रुक गए हैं ऐसे लोग बाई चॉइस भारतीय नहीं हैं. इनके मन में आज भी पाकिस्तान न जाने का दुख है. आज देश में सभी को आज़ादी है लेकिन इन्हें आज़ादी नहीं दिखती क्योंकि इनके मन में देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की चाह है.

सिद्दीकी ने क्या कहा था

दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बीते दिन कहा था कि भारत का माहौल मुस्लिमों के रहने के के लायक नहीं है. ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों को भारत आने की बजाय विदेश में ही रहने की नसीहत दी थी. अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान के बाद भाजपा आरजेडी चौतरफा पर चौतरफा हमला बोल रही है. वहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बयान के बाद आरजेडी बैकफुट पर आ गई है.

 

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान

Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा