November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोहन यादव 13 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश किया दावा
मोहन यादव 13 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश किया दावा

मोहन यादव 13 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश किया दावा

  • Google News

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद विधायक दल के नेता डॉ मोहन यादव, वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र तोमर सहित अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर 11 दिसंबर को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

जंबूरी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

राज्यपाल ने निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद मोहन यादव को नया सीएम नियुक्त करने का पत्र सौंपा गया. वहीं वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल ने भाजपा के प्रमुख ओबीसी नेता मोहन यादव को अपनी मंत्रिपरिषद बनाने के लिए भी आमंत्रित किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के जंबूरी मैदान में 13 दिसंबर को होगा. इसमें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे।

बीजेपी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उज्जैन दक्षिण से तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को अपना नेता चुना और इससे उनके अगले सीएम के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन