November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोहन यादव ने दिखाया तलवार, लोग हुए हैरान, आखिर ऐसा क्या नौबत आई जो करना पड़ा ऐसा?
मोहन यादव ने दिखाया तलवार, लोग हुए हैरान, आखिर ऐसा क्या नौबत आई जो करना पड़ा ऐसा?

मोहन यादव ने दिखाया तलवार, लोग हुए हैरान, आखिर ऐसा क्या नौबत आई जो करना पड़ा ऐसा?

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : November 10, 2024, 6:03 pm IST
  • Google News

भोपाल: इंदौर में शनिवार को तलवारबाजी हुआ. जहां नया विश्व रिकॉर्ड बन गया. नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 5 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ मुकाबला किया और इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. वहीं मोहन यादव को मंच पर तलवारबाजी का प्रदर्शन करते देखा गया. कार्यक्रम में 12 साल की बच्चियों से लेकर 50 साल की महिलाएं भी शामिल हुईं.

 

ट्रेनिंग दी जा रही

 

इसके लिए पिछले दो महीने से इंदौर में 35 जगहों पर महिलाओं को तलवारबाजी की ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने न सिर्फ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि वो पुरुषों से कम नहीं हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाडली ब्राह्मण योजना के 1.29 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 1573 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है.

 

 

विस्तार किया जायेगा

 

फिलहाल बहनों को हर माह 1250 रुपये की राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका और विस्तार किया जायेगा. वहीं, सीएम यादव ने 26 लाख बहनों के खाते में एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए 55 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 333 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक और तोहफा दिया जा रहा है.

 

बड़ा कदम होगा

 

महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 33 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. साथ ही कार्यक्रम प्रमुख मुस्कान भारती ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. उसी के चलते इस तरह के अभियान शुरू किए गए हैं. इस कार्यक्रम में हिंदू लड़कियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

 

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने फिर कह दी ऐसी बात… BJP महिला की हुई खिंचाई, चुनाव जीतने के लिए चली चाल

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन