Mohan Yadav New Order: चार्ज लेते ही एक्शन में आए एमपी के नए मुख्यमंत्री, लिए ये दो बड़े फैसले

भोपाल: एमपी के नए सीएम मोहन यादव कमान संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण अगले दिन ही अपना पहला फैसला लिया. उन्होंने मांस और लाउडस्पीकर पर नकेल कसी है. वहीं मोहन यादव के इन फैसले पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। आपको बता दें कि मोहन यादव ने […]

Advertisement
Mohan Yadav New Order: चार्ज लेते ही एक्शन में आए एमपी के नए मुख्यमंत्री, लिए ये दो बड़े फैसले

Deonandan Mandal

  • December 15, 2023 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल: एमपी के नए सीएम मोहन यादव कमान संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण अगले दिन ही अपना पहला फैसला लिया. उन्होंने मांस और लाउडस्पीकर पर नकेल कसी है. वहीं मोहन यादव के इन फैसले पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।

आपको बता दें कि मोहन यादव ने 14 दिसंबर को पहली कैबिनेट मीटिंग बुलाई और इस दौरान उन्होंने दो बड़े फैसले लिए. इसमें पहला है खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाना, जबकि दूसरा है धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज को कंट्रोल करना. वहीं भाजपा के विधायक सीएम के इन फैसलों का स्वागत कर रहे हैं, जबकि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है।

एमपी सरकार ने किया फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन

ध्वनि प्रदूषण के मामलों की जांच के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है. आपको बता दें कि यह टीम ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पर उस एरिया में जाएगी और कार्रवाई करेगी. साथ ही इस टीम को धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है. आपको बता दें कि ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की पहले से एक गाइडलाइंस है और इन्हीं का पालन कराने के लिए एमपी सरकार ने आदेश दिया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement