Advertisement

Chandigarh MMS Scandal : युनिवर्सिटी प्रशासन का एक और झूट- ‘कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ’

चंडीगढ़. Chandigarh MMS Scandal: पंजाब की मशहूर चंडीगढ़ ययुनिवर्सिटी में छात्राओं का एमएमएस वायरल होने का मुद्दा बहुत ज्यादा भड़क गया है, नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के बाद अब उसके बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही […]

Advertisement
Chandigarh MMS Scandal : युनिवर्सिटी प्रशासन का एक और झूट- ‘कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ’
  • September 18, 2022 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़. Chandigarh MMS Scandal: पंजाब की मशहूर चंडीगढ़ ययुनिवर्सिटी में छात्राओं का एमएमएस वायरल होने का मुद्दा बहुत ज्यादा भड़क गया है, नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के बाद अब उसके बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है, बता दें आरोपी लड़की के बाद इस मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है. वहीं, छात्राएं शुरू से युनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप भी लगा रही हैं. इसी बीच युनिवर्सिटी प्रशासन का एक बड़ा झूठ सामने आया है.

चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर का झूठ 

दरअसल, इस मामले में चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर ने कहा, ‘युनिवर्सिटी की शुरुआती जांच में पाया गया है कि किसी भी छात्र का कोई एमएमस लीक नहीं हुआ है, बल्कि अब तक बस एक निजी वीडियो मिला है जिसे एक लड़की ने शूट किया था और उसी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इसे शेयर किया था.’ इसी कड़ी में छात्राओं के आत्महत्या वाली बात पर प्रो-चांसलर आरएस बावा ने कहा, ‘यह अफवाह है कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या की कोशिश की जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने आत्महत्या नहीं की है, वहीं इस मामले में कोई भी लड़की अस्पताल में भर्ती नहीं हुई है, ये सब महज़ अफवाहें हैं.’

क्या है सच

जहाँ चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर ने कहा कि किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है, वहीं एसएसपी सोनी ने कहा है कि इस मामले में जांच की जा रही है, छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी जांच की जा रही है, मामले की जांच की जा रही है.

MMS बनाने का दावा

जानकारी के मुताबिक लड़कियों के हॉस्टल की एक छात्रा काफी समय से अन्य छात्राओं की नहाते हुए वीडियो बना रही थी, वो सभी वीडियो को शिमला में अपने बॉयफ्रेंड को भेज रही थी. उस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर रहा था, हॉस्टल की छात्राओं ने जब इंटरनेट पर अपनी वीडियो देखी तो वो सब हैरान रह गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि छात्राओं के वीडियो वायरल नहीं हुए हैं, अब तक सिर्फ एक ही वीडियो मिला है और वो भी उसी लड़की का है जिसे आरोपी बनाया गया है.

Advertisement