Advertisement

पंजाब : मोहाली में इमारत की छत गिरने से 3 मजदूर दब गए , दो को बाहर निकाला

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ के सेक्टर 126 में एक इमारत की छत गिर गई, इस हादसे में 3 मजदूर दब गए थे। इस दौरान एक खुद ही बाहर आ गया, जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया गया। इस दौरान एक को गंभीर चोट आई है। इससे पहले घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू […]

Advertisement
पंजाब : मोहाली में इमारत की छत गिरने से 3 मजदूर दब गए , दो को बाहर निकाला
  • December 31, 2022 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ के सेक्टर 126 में एक इमारत की छत गिर गई, इस हादसे में 3 मजदूर दब गए थे। इस दौरान एक खुद ही बाहर आ गया, जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया गया। इस दौरान एक को गंभीर चोट आई है। इससे पहले घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। मौके पर जेसीबी पहुंची और लोगों को बचाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां शॉपिग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। घटना के समय कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची।

ऐसे हुआ हादसा

इस बीच बाहर निकाले गए एक मजदूर को प्रशासन की टीम एंबुलेंस से मोहाली के फेज-छह स्थित सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जानकारी के मुताबिक जब बिल्डिंग की छत की ढलाई चल रही थी तब ये हादसा हुआ था। इस दौरान काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। छत के ढह जाने की वजह से बहुत सारे मजदूर मलबे के नीचे फंस गए। ये हादसा शनिवार शाम पांच बजे के करीब हुआ। इस खबर के बाद इलाके में सनसनी मच गई।

पहले आपको बता दें, इससे पहले 9 अक्टूबर को एयरपोर्ट रोड पर बन रहे मोहाली सिटी सेंटर-2 में एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट में काम के दौरान अचानक मलबा गिर गया था, जिसकी वजह से पांच लोग दब गए थे। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों की जान बचा ली गई थी। दरअसल जीरकपुर-मोहाली एयरपोर्ट रोड पर मोहाली सिटी सेंटर-2 नाम से एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट बनाया जा रहा था। इस दौरान मिट्टी को रोकने के लिए दीवार बनाने का काम जारी था। इस बीच ऊपर से अचानक मलबा गिरा और पांच मजदूर दब गए थे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Advertisement