प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकुंभ की 167 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का उद्घाटन शामिल है।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं। यहां उन्होंने संगम तट पर पूजा अर्चना की है। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकुंभ की 167 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का उद्घाटन शामिल है।
प्रयागराज आने से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में करीब 5500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।इसमें बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रयागराज में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।
ये भी पढ़ेंः- अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिन ने किया गिरफ्तार, थिएटर में हुआ बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला
‘संविधान हमारी आवाज…इनके पास वॉशिंग मशीन है’, संसद में पहली बार बोलीं प्रियंका गांधी