Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को सराहा तो मिला ये जवाब

भरी संसद में मोदी के मंत्री ने अखिलेश की सांसद को सराहा तो मिला ये जवाब

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद इकरा हसन इन दिनों चर्चा में हैं। विपक्ष क्या सत्ता पक्ष भी उनकी तारीफ करने लगा है। दरअसल पिछले दिनों सदन में इकरा हसन ने कैराना लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा की समस्या बताते हुए ने कॉलेज की मांग की थी। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने जवाब देने […]

Advertisement
इकरा हसन
  • August 5, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद इकरा हसन इन दिनों चर्चा में हैं। विपक्ष क्या सत्ता पक्ष भी उनकी तारीफ करने लगा है। दरअसल पिछले दिनों सदन में इकरा हसन ने कैराना लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा की समस्या बताते हुए ने कॉलेज की मांग की थी। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने जवाब देने के दौरान उनके भाषण की तारीफ की। जवाब में इकरा ने उनका वीडियो शेयर कर धन्यवाद कहा है।

पहले भाषण से ही छाई

बता दें कि इकरा हसन ने सदन में अपने पहले भाषण के दौरान कैराना में कॉलेज की मांग की थी। उन्होंने संसद में कहा कि कैराना-ऊन में बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज, शामली में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोला जाए। जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने उनकी तारीफ की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक नई सदस्य आई हैं…

धमेंद्र प्रधान जवाब देते हुए कह रहे हैं कि सदन में एक नई सदस्य आई हैं इकरा हसन। मैंने अभी तक सोशल मीडिया पर उनके भाषण की वीडियो देखी थी और अब उन्हें यहां बोलते हुए सुन रहा हूं। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। इसके बाद इकरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का वीडियो शेयर कर उन्हें थैंक यू बोला है।

 

जो करना है कर लो आएगा तो मोदी ही…शाह ने 2029 को लेकर कर दी भविष्यवाणी

Advertisement