चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में इसे जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने कांग्रेस के 7 गारंटी के जवाब में […]
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक में इसे जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश के प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई नेता मौजूद रहे। बीजेपी ने कांग्रेस के 7 गारंटी के जवाब में जनता के सामने 20 वादों को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 में गैस सिलेंडर और अग्निवीरों को सरकारी नौकरी का वादा है।
BJP National President Shri @JPNadda releases party’s manifesto for Haryana Assembly Elections 2024. https://t.co/XE15aOylLE
— BJP (@BJP4India) September 19, 2024
हरियाणा में दी ये गारंटी–
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100
2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन
3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद
5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
6. 5 लाख युताओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड
7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर
11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क