अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा नहीं नाच-गाना करवा रहे थे मोदी- राहुल का पीएम पर बड़ा हमला

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्षी नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए राहुल ने इस साल जनवरी में अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नाच-गाना बताया है। इस पर साधु-संतों ने गुस्सा जाहिर करते हुए राहुल और कांग्रेस पर हमला बोला है।

 

हरियाणा के हिसार जिले में चुनावी रैली में बोलते हुए राहुल ने कहा कि जब अयोध्या में मंदिर खुला, तो आपने अंबानी, अडानी , अमिताभ बच्चन को देखा, लेकिन आपको एक भी किसान नहीं दिखा, आदिवासी लोगों को देखा। इसका जवाब जनता ने दे दिया है। अयोध्या से अवधेश (समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार) ने उन्हें हरा दिया, वह जीत गए क्योंकि पूरा भारत देख रहा था।”

आदिवासी महिला को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया

 

22 जनवरी, 2024, श्री राम के बाल्य स्वरूप (रामलल्ला) के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को “नाच गाना” बताना सिर्फ आपकी सोच ही नहीं पर भारत के प्रति आपकी निष्ठा और संवेदना को भी दर्शाता है।
जय श्री राम । 🪷🪷🪷 pic.twitter.com/R13J0NTiYz

— Pratima Bhoumik (@PratimaBhoumik) September 27, 2024

राहुल गांधी ने कई आरोप लगाए कि भाजपा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कहा कि वह “मंदिर के अंदर नहीं आ सकतीं क्योंकि वह आदिवासी हैं।” यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा पर हमला किया हो। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए उन्होंने 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह में गरीब लोगों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया था।

भगवान श्री राम के वजूद पर सवाल

 

#WATCH | Ayodhya, UP | Chief Priest of Ram Janmabhoomi, Acharya Satyendra Das says, “…In their (Congress’) eyes, it is a drama but in the eyes of devotees, it was the ‘Pran Pratistha’ of their Lord. That’s why (Lok Sabha LoP) Rahul Gandhi called it a drama and ‘naach-gana’…It… pic.twitter.com/tsYpS2CSnF

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2024

राहुल गांधी की इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, “कांग्रेस सरकार शुरू से ही इस बात से इनकार करती रही है कि भगवान राम का कोई वजूद हैं। उनके नेता ऐसी बातें कहेंगे। उनकी जो भावनाएँ हैं, वे वैसा ही देखेंगे। अगर राहुल जी प्राण प्रतिष्ठा को नाटक मानते हैं, तो यह उनका विचार हो सकता है, लेकिन भक्तों की नज़र में यह एक बच्चे के रूप में भगवान श्री राम की स्थापना है।”

 

 

यह भी पढ़ें :-

इसराना में कांग्रेस-भाजपा में मुकाबला, जानें कौन किस पर भारी!

दुल्हन ने दी चकमा: गया में नकली शादी कर घर के कीमती और कैश लेकर हो गई रफूचक्कर

 

Tags

aydohaya ram mandirHaryana Assembly ElectionHaryana Assembly Election 2024inkhabarinkhabar hindiRahul Gandhi
विज्ञापन