पटना/ भागलपुर: पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित रहे हैं। पीएम मोदी ने भागलपुर के लोगों को मैथिली में प्रणाम किया। साथ ही नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें लाडला मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो परिस्थितियों को नहीं बदल सकते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ के समय में मिथिलांचल आना बड़े सौभाग्य की बात है। मिथिलांचल शहीद तिलकामांझी की धरती है। उन्होंने यहीं से 12 करोड़ किसानों के खातों में PM किसान निधि की 19वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है।
#WATCH भागलपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। ये शहीद तिलकामांझी की धरती है। ये सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन… https://t.co/7U4wcOfpgj pic.twitter.com/tAzkzOhj7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
पीएम ने कहा कि हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती। बता दें कि भागलपुर में पीएम मोदी के सभा में भारी भीड़ है। 2 लाख से ज्यादा लोग वहाँ पर मौजूद हैं। प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों ने 3 3 बैरिकेडिंग तोड़ दी। कुर्सी उठाकर पुलिस वालों से बहस भी करने लगे।