• होम
  • राज्य
  • लाडले नीतीश से मिले मोदी फिर नड्डा को भेजा बिहार, चुनाव से पहले बीजेपी ने छोड़ा ऐसा ब्रह्मास्त्र लालू-तेजस्वी परेशान

लाडले नीतीश से मिले मोदी फिर नड्डा को भेजा बिहार, चुनाव से पहले बीजेपी ने छोड़ा ऐसा ब्रह्मास्त्र लालू-तेजस्वी परेशान

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले ताना-बाना बुनना शुरू हो चुका है। दिल्ली जीतने के बाद अब भाजपा की नजरें बिहार पर टिक गई है।

modi
inkhbar News
  • February 26, 2025 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले ताना-बाना बुनना शुरू हो चुका है। दिल्ली जीतने के बाद अब भाजपा की नजरें बिहार पर टिक गई है। आज शाम 4 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा, जिसमें कुल 7 मंत्री शपथ ले। ये सभी मंत्री भाजपा कोटे के हैं। इसमें बीजेपी ने इस तरह से जातीय समीकरण साधा है, जिसका काट ढूंढना लालू यादव और तेजस्वी के लिए कठिन है।

ये नेता बनेंगे मंत्री

बीजेपी के संभावित मंत्रियों में राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा, दलित और वैश्य समाज से चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें राजू सिंह, जीवेश मिश्रा,संजय सरावगी, मोतीलाल, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू का नाम शामिल हैं। इसके अलावा तारकिशोर प्रसाद और कविता पासवान का नाम भी चर्चा में है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद सारा फैसला लिया जाएगा।

सोशल इंजीनियरिंग का ताना-बाना

विजय कुमार मंडल सिकटी विधायक से विधायक हैं और मल्लाह जाति से आते हैं। मोती लाल प्रसाद रीगा से विधायक हैं और वैश्य हैं। जीवेश मिश्रा जाले से विधायक हैं और भूमिहार जाति से हैं। संजय सरावगी दरभंगा से विधायक हैं और वैश्य हैं। कृष्ण कुमार अमनौर से विधायक हैं और कुर्मी हैं। राजू सिंह साहिबगंज से विधायक हैं और राजपूत हैं। कविता पासवान दलित विधायक हैं और महिला होने के नाते उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी के बारे में परसेप्शन रहा है कि वह अगड़ों की पार्टी है। बीजेपी यह कदम तेजस्वी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है।

आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी

कुशवाहा-4.27 फीसदी
कुर्मी – 2.87 फीसदी
तेली – 2.81 फीसदी
भूमिहार -2.8 फीसदी
राजपूत -3.45 फीसदी
मल्लाह – 2.60 फीसदी

 

नीतीश कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, भाजपा के दोनों हाथों में थमा दिए लड्डू, गदगद मोदी अब देंगे बड़ा इनाम