संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना के बाद से लगातार एक्टिव हैं। वो खुद पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सीएम योगी ने कहा कि वो सुबह से 4 बार फ़ोन कर चुके हैं।
सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रयागराज प्रशासन सटे जिलों से महाकुंभ आने वाले लोगों को रोक रहे हैं। प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी है। संगम नोज इलाके में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इतनी बड़ी भीड़ देखने के बाद संगम में सुरक्षा जवानों की संख्या और बढ़ाई जा रही। NSG ने पूरा कमांड अपने हाथों में ले लिया है। आगे किसी तरह का हादसा न हो इसलिए सड़कों पर ड्यूटी में लगे सुरक्षा जवानों को संगम की तरफ भेजा जा रहा है। पीएम मोदी-योगी ने प्रशासन को एक-एक पल की अपडेट देने को कहा है।
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
तुंरत सेना को सौपों महाकुंभ! भगदड़ के बाद फायर हुए अखिलेश, योगी को बोले इस्तीफा दे दो
महाकुंभ प्रशासन हुआ सुपर एक्टिव, बोला नहाइये और जाइए, नहीं तो…
महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में PM मोदी, योगी को 3 बार घुमाया फ़ोन, प्रयागराज में उतार दिया हेलिकॉप्टर