आज़ादी के 75 सालों बाद असल मायने में महिला सशक्तिकरण की खबर सामने आई है. अब डिफेन्स आर्मी में महिलाओं के प्रवेश को हरी झंडी दिखा दी गई है, नारी शक्ति की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार ( Modi Govt on NDA ) ने यह निर्णय सुनाया है, केंद्र सरकार ने महिलाओं के एनडीए और नेवल में प्रवेश में अनुमति दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार ने महिलाओं के NDA में प्रवेश को अनुमति दे दी है. इस मामले में सुनवाई के दौरान ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया, ‘मेरे पास एक खुशखबरी है कि रक्षा सेनाओं के प्रमुखों और सरकार ने आपसी बैठक में ये तय कर लिया है कि अब महिलाओं को एनडीए और नेवल अकादमी में प्रशिक्षण के बाद स्थाई कमीशन अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा. ‘ बस प्रक्रिया को भी निर्णायक रूप शीघ्र ही प्रदान कर दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और डिफेन्स आर्मी को फटकार लगाई थी. जस्टिस एस्के कौल ने इस दौरान कहा था कि, केंद्र सरकार को महिलाओं के स्थाई कमीशन या उनके NDA में दाखिले का निर्णय खुद लेना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि, हम चाहते हैं कि रक्षा बल लैंगिक समानता के प्रति अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाएं. बजाय इसके कि अदालत उन्हें ऐसा करने का निर्देश दे.अदालत ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने के लिए दस दिनों का समय दिया है.’
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NDA में परीक्षा के लिए महिलाओं को अनुमति दी थी.
गुरदास मान को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…