September 8, 2024
  • होम
  • बजट में बिहार पर मेहरबान मोदी सरकार, राज्य को दी ये बड़ी सौगातें

बजट में बिहार पर मेहरबान मोदी सरकार, राज्य को दी ये बड़ी सौगातें

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : July 23, 2024, 11:40 am IST

Nirmala Sitharaman Budget Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार ने बजट में बिहार को बड़ा सौगात दिया है। वित्त मंत्री के ऐलान किया कि पटना-पूर्णिया और बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके अलावा नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। सरकार बिहार में हाईवे पर 26000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

किसानों के लिए बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से बेनिफिट स्कीम लाएंगे। इसके साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी को लैंड रजिस्ट्री पर लाया जाएगा। साथ ही 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड को जारी किया जाएगा।

नेचुरल फॉर्मिंग से जुड़ेंगे एक करोड़ किसान

सीतारमण ने कहा कि इस बजट में उन योजनाओं को भी शामिल किया गया है, जिनका ऐलान पहले ही किया जा चुका है। हम खेती में रिसर्च को ट्रांसफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही जलवायु के मुताबिक नई वैरायटी को बढ़ावा देंगे। अगले एक साल में नेचुरल फॉर्मिंग से करीब एक करोड़ किसान जुड़ेंगे। सरकार का फोकस दाल-दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर होगा। इसके साथ ही सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर भी फोकस होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन