नई दिल्ली: यूपी के प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. जनवरी में शुरू होने वाले इस आयोजन से पहले केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए खजाना खोल दिया है.प्रयागराज में शुरू हो रहे सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ के विशेष अनुदान को मंजूरी दे दी है. बता दें सरकार ने 1050 करोड़ की पहली किस्त भी जारी कर दी है.जिससे महाकुंभ का आयोजन दिव्य और भव्य तरीके से करने में मदद मिलेगी.
महाकुंभ मेला इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा. भारतीय संस्कृति में कुंभ मेले का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है, जो प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित किया जाता है. राज्य सरकार ने विशेष सहायता अनुदान की मांग की थी.
यूपी सरकार 5435.68 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च कर रही है. यह राशि लगभग 421 परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है. प्रदेश सरकार अभी तक 3461.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर चुकी है.
यूपी में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में 100 बेड का मुख्य अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है. 100 बेड के बन रहे अस्पताल में पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं. यहां डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी होगा. प्रयागराज में हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है.
आपको बता दें महाकुंभ का आयोजन चार तीर्थ स्थलों पर किया जाता है, अर्थात् प्रयागराज में संगम तट, उज्जैन में शिप्रा नदी के तट हरिद्वार में गंगा नदी के तट, और नासिक में गोदावरी नदी के तट पर. वहीं पूर्ण कुंभ मेला का आयोजन 12 साल में एक बार होता है. जो प्रयागराज में किया जाता है.
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…