पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज यानी 11 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. तेजस्वी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनकी जाति या धर्म कुछ भी क्यों न हो. सभी का सम्मान होना चाहिए. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि इन लोगों को उन लोगों से घृणा तो है ही. यह बात सब लोग जानते हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात तो तय हो गई है कि इस बार पीएम मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे. इस बार देश की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है और 240 सीट पर ले आई. जनता ने एक संदेश दिया है. हम विपक्ष के रूप में मजबूती से उभरे हैं. विपक्ष औ सत्ता पक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है. वहीं पिता के जन्मदिन पर तेजस्वी यादवने कहा कि आज देश और प्रदेश के लोग बधाई दे रहे हैं. हमलोग यही चाहते हैं कि आगे भी जनता की सेवा में ऐसे ही वे लगे रहें. उन्हें सभी लोग गरीबों का मसीहा मानते हैं.
इससे पहले सोमवार को भी मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के लोगों को बड़ा विभाग नहीं दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा था. एक प्रश्न के उत्तर में तेजस्वी यादव ने कहा था कि बहुत चर्चा हो रही थी कि यह विभाग, वह विभाग मिलेगा, आखिरकार बिहार के मंत्रियों को झुनझुना थमा दिया गया. इस बार बिहार सरकार में निर्णायक भूमिका में है. अगर नीतीश कुमार चाहें तो इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है.
Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…