Modi Cabinet: टीम मोदी में बिहार से 8 मंत्री, पटना में मनाया जा रहा जश्न

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी 3.0 में बिहार से 8 मंत्री शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी के आवास पर हुए मीटिंग में बिहार से 8 चेहरे दिखे। जिसके बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि बिहार से 8 सांसद मंत्री बन सकते हैं।

बिहार के ये नेता शामिल-

पीएम मोदी के साथ हुए मीटिंग में बिहार से LJP(R) से चिराग पासवान, बीजेपी के नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, गिरिराज सिंह और राज भूषण चौधरी , JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह मौजूद थे। ललन सिंह और जीतन राम मांझी साथ में पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। वहीं पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे हैं।

बिहार बीजेपी से-

गिरिराज सिंह
सतीशचंद्र दुबे
नित्यानंद राय
राजभूषण चौधरी निषाद

जदयू से-

ललन सिंह
रामनाथ ठाकुर

HAM से-
जीतन राम मांझी

लोजपा(R) से-

चिराग पासवान

बिहार की 40 सीटों के नतीजें-

जदयू -12
भाजपा- 12
लोजपा( r)-5
राजद-4
कांग्रेस-3
माले-2
हम-1
निर्दलीय-1

 

Modi Cabinet: मोदी सरकार में ये बनेंगे मंत्री, देखें FULL LIST

Tags

8 ministers from Biharmodi cabinetNarendra Modi Oath Taking Ceremonyपटनाबिहारमोदी सरकार 3.0
विज्ञापन