Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा फैशन शो के दौरान खंभा गिरने से मॉडल की मौत, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा फैशन शो के दौरान खंभा गिरने से मॉडल की मौत, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ: नोएडा के फिल्म सिटी में बीते रविवार को फैशन शो के दौरान स्टेज पर लगे लाइटिंग ट्रस गिरने से 24 वर्षीय मॉडल की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्टूडियो परिसर में 30 लोग से अधिक थे. रिपोर्ट के मुताबिक अगर शो […]

Advertisement
नोएडा फैशन शो के दौरान खंभा गिरने से मॉडल की मौत, पुलिस जांच में जुटी
  • June 12, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: नोएडा के फिल्म सिटी में बीते रविवार को फैशन शो के दौरान स्टेज पर लगे लाइटिंग ट्रस गिरने से 24 वर्षीय मॉडल की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्टूडियो परिसर में 30 लोग से अधिक थे. रिपोर्ट के मुताबिक अगर शो शुरू होने के बाद लाइटिंग ट्रस गिरता तो इसके चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ सकते थे।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतिका के भाई हर्ष चोपड़ा के शिकायत पर ऑर्गेनाइजर मैनेजर के खिलाफ थाना सेक्टर-20 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि स्टूडियो मैनेजर और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस फैशन शो में दिल्ली एनसीआर समेत अन्य जगहों से करीब 30 मॉडल्स पहुंची थी. 24 वर्षीय मॉडल वंशिका तैयारियों का जायजा ले रही थी तभी लाइटिंग ट्रस गिर गया और उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शो शुरू होने के बाद लाइटिंग ट्रस गिरता तो कई लोगों उसके चपेट में आ सकते थे. लाइटिंग ट्रस गिरने के वक्त कुछ लोग वहां मौजूद थे. मृतिका के भाई हर्ष चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन वंशिका को फैशन शो में बुलाया गया था. वहीं मृतिका के भाई हर्ष चोपड़ा के शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement