नई दिल्ली: ये मामला देश की राजधानी यानी दिल्ली से सामने आया है जहां एक मॉडल के बाल भद्दे ढंग से काटने के आरोप में पांच सितारा होटल को करोड़ों का जुर्माना भरना पड़ेगा. दरअसल दिल्ली के राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग ने मॉडल की शिकायत पर ITC मौर्य को दो करोड़ का जुर्माना भरने का आदेश दिया है.
हालांकि होटल ने राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद आयोग को पुनरीक्षण का आदेश दिया गया था. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के पुनरीक्षण आदेश पर अमल करने के बाद अपना पूर्ववर्ती आदेश बरकरार रखा है. आयोग ने सितंबर 2021 में पीड़ित मॉडल को दो करोड़ रुपए का मुआवजा अदा करने का पहला आदेश दिया था. जानकारी के अनुसार जब साल 2018 में ये घटना हुई थी तब से भुगतान करने के लिए मॉडल को 9 फीसदी ब्याज देने का भी आदेश दिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट में आयोग के आदेश को आईटीसी मौर्य ने चुनौती दी थी. आयोग से कोर्ट ने इस आधार पर पुनर्विचार करने को कहा था कि शिकायतकर्ता के आरोपों के साथ होटल प्रबंधन का पक्ष सुना जाए. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए. दरअसल एक जॉब इंटरव्यू के लिए मॉडल आशना रॉय 12 अप्रैल 2018 को आईटीसी मौर्य के सैलून में गई थी. उस समय दूसरी ड्रेसर ने उनकी रेगुलर हेयर ड्रेसर की गैर हाजिरी में उनके बाल बेतरतीब तरीके से कतर कर छोड़ दिया था. इससे मॉडल सदमे में चली गई थी. इसके बाद उसने सैलून में शिकायत की तो प्रबंधन ने उन्हें फ्री हेयर ट्रीटमेंट की पेशकश की लेकिन उनके बाल और रूखे और बेरंग हो गए. महिला का आरोप था कि स्टाफ अपमानजनक लहजे में बदतमीजी पर उतर आया.
मॉडल का कहना है कि उसकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसके हाथ से इंटरव्यू का अवसर भी निकल गया. इसके बाद उसने माफी मांगने के साथ तीन करोड़ रुपए मुआवजा की मांग की और उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग पहुंच गई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…