Delhi: दिल्ली में बेख़ौफ़ लुटेरों ने महिला को सड़क पर 150 मीटर तक घसीटा

 Mobile Snatching

नई दिल्ली. Mobile Snatching दिल्ली पुलिस जो लगातार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान का दावा करती है एक बार फिर से कटघरे में आ गई है. आज भी दिल्ली में बदमाश बेखौफ बिल्कुल निडर हैं. यहां बीच सड़क पर एक महिला का मोबाइल छीन लिया गया और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटा गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मोबाईल छीन महिला को 150 मीटर तक घसीटता रहा बदमाश

घटना दिल्ली के शालीमार बाग़ की है. जहाँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाश अपनी स्कूटी पर एक महिला का फ़ोन छीन कर भाग रहे हैं. और जब महिला ने लूटेरों का विरोध करते हुए एक बदमाश की जैकेट पकड़ उसे गिराने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपनी स्कूटी तेज़ कर ली और महिला को करीब 150 मीटर तक घसीटते रहे. इस वाकये ने निश्चित रूप से दिल्ली पुलिस की राजधानी में अपराध के साथ स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के दावे की पोल खोल दी है.

शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस अस्पताल में काम करती हैं पीड़िता

इस घटना का शिकार हुई महिला शालीमार बाग इलाके के ही फोर्टिस अस्पताल में काम करती हैं. लूटेरों के साथ हुई झड़प में महिला सड़क पर बेतहाशा गिर पड़ी जिसके बाद आस-पास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुँचाया वहां उनका इलाज़ चल रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना के जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हमें कुछ सुराग मिले हैं, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें:

Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले, देशभर में कुल मामलों की संख्या हुई 97

82nd Annual General Meeting of the INS मोहित जैन (इकोनॉमिक टाइम्स) द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के अध्यक्ष और राकेश शर्मा (आज समाज) उपाध्यक्ष चुने गए

 

Tags

delhiDelhi PoliceMobile SnatchingPolicepolice investigationShalimar BaghSnatchingViral video
विज्ञापन