Mobile Snatching नई दिल्ली. Mobile Snatching दिल्ली पुलिस जो लगातार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान का दावा करती है एक बार फिर से कटघरे में आ गई है. आज भी दिल्ली में बदमाश बेखौफ बिल्कुल निडर हैं. यहां बीच सड़क पर एक महिला का मोबाइल छीन लिया गया और उसे करीब 150 मीटर तक […]
नई दिल्ली. Mobile Snatching दिल्ली पुलिस जो लगातार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान का दावा करती है एक बार फिर से कटघरे में आ गई है. आज भी दिल्ली में बदमाश बेखौफ बिल्कुल निडर हैं. यहां बीच सड़क पर एक महिला का मोबाइल छीन लिया गया और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटा गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दिल्ली के शालीमार बाग़ की है. जहाँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बदमाश अपनी स्कूटी पर एक महिला का फ़ोन छीन कर भाग रहे हैं. और जब महिला ने लूटेरों का विरोध करते हुए एक बदमाश की जैकेट पकड़ उसे गिराने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपनी स्कूटी तेज़ कर ली और महिला को करीब 150 मीटर तक घसीटते रहे. इस वाकये ने निश्चित रूप से दिल्ली पुलिस की राजधानी में अपराध के साथ स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के दावे की पोल खोल दी है.
इस घटना का शिकार हुई महिला शालीमार बाग इलाके के ही फोर्टिस अस्पताल में काम करती हैं. लूटेरों के साथ हुई झड़प में महिला सड़क पर बेतहाशा गिर पड़ी जिसके बाद आस-पास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुँचाया वहां उनका इलाज़ चल रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना के जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हमें कुछ सुराग मिले हैं, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.