Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः नाबालिग को पेड़ से बांधकर घंटों पीटा, नंगा कर चीनी छिड़की फिर चीटियों से कटवाया

बिहारः नाबालिग को पेड़ से बांधकर घंटों पीटा, नंगा कर चीनी छिड़की फिर चीटियों से कटवाया

बिहार के फुलवारी शरीफ के ईशोपुर अधपा कॉलोनी में 10 साल के नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने गर्म पानी में चीनी की चाशनी बनाकर उसके शरीर पर उड़ेल दी और पेड़ पर बंधा छोड़ दिया जिससे की चीटियां उसके शरीर को काट खाएं.

Advertisement
Bihar brutal punishment
  • September 23, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटनाः बिहार के फुलवारी शरीफ के ईशोपुर अधपा कॉलोनी में मोबाइल चोरी की भीड़ ने नाबालिग को ऐसी सजा दी कि किसी की भी रूह कांप उठे. यहां एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में तीन घंटे तक पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. इतनी ही नहीं लोगों 10 साल के मासूम को निर्वस्त्र करके गर्म पानी में चीनी मिलाकर उसके शरीर डाल दिया. जिसके बाद नाबालिग को पेड़ पर ही बंधा छोड़ दिया, ताकि चीटियां उसके शरीर को काट खाएं. बच्चा वहां मौजूद लोगों से दया की भीख मांगता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी. बल्कि उसे देखकर तालियां बजाते रहे. 

कई घंटों तक चले क्रूरता के इस  नंगे नाच की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सुबह साढ़े नौ बजे जब पुलिस को जब इस वीभत्स घटना के बारे में जानकारी मिली को उन्होंने बच्चे को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया. दरअसल शुक्रवार की रात अधपा मोहल्ला निवासी नूर आलम के घर से मोबाइल चोरी हो गया था. शक के आधार पर नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया. पहले उसे डरा धमका कर पूछने लगे. इसी बीच नूर आलम वहां आया और मोबाइल चोरी का आरोपी नाबालिग के मत्थे मढ़ दिया. 

जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नाबालिग को घेर लिया और उसे पेड़ से बांधकर पीटने लगे. कुछ ही देर में डंडों, लाठी से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस घटना के बाद बच्चे शरीर पर कई जख्म हो गए हैं.पुलिस ने इस मामले में नूर आलम और उसके भाई को हिरासत में ले लिया. हालांकि नूर के भाई का कहना है कि वह घटना के समय वहां मौजूद नहीं था.पुलिस का कहना है कि बच्चे का मेडिकल चेकअप कराया गया है. फुलवारी शरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. इसमें शामिल लोगों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नरेला में कबाड़ व्यापारी की लोहे के सरिये से पीट-पीटकर हत्या

मणिपुर में मॉब लिंचिंग, बाइक चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

 

Tags

Advertisement