Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेशः भैंस चोरी के शक में मॉब लिंचिंग, बरेली में भीड़ ने शाहरुख खान को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेशः भैंस चोरी के शक में मॉब लिंचिंग, बरेली में भीड़ ने शाहरुख खान को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बरेली में भैंस चुराने के आरोप में ग्रामीणों ने शाहरुख खान नाम के युवक को इतनी बुरी तरह पीट कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मॉब लिंचिंग के इस मामले में 30 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

Advertisement
mob lynching
  • August 31, 2018 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बरेलीः देश में मॉब लिंचिंग से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां 20 साल के एक मुस्लिम युवक को जानवर चोरी के शक में 50 गांववालों ने बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद शाहरुख खान नाम के इस शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 30 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की है.  पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के अनुसार घटना बरेली जिले के भोलापुर हिंडोलिया गांव की है. आरोप है कि शाहरुख के साथ तीन अन्य लोग गांव में भैंस चुराने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने सभी आरोपियों को घेर लिया जिसमें तीन आरोपी तो किसी तरह बच निकले लेकिन शाहरुख नाम का शख्स भागने में नाकामयाब रहा. पुलिस का कहना है कि किसी तरह शाहरुख को भीड़ से बचाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

इस मामले में पुलिस ने 30 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही शाहरुख के साथियों पर भी केस दर्ज किया गया है. शाहरुख के भाई वसीम का इस मामले पर कहना है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे शाहरुख ने अपनी चाची के घर जाने के जिद की. जिस पर मेरे माता-पिता ने उसे वहां जाने से रोका क्योंकि इतनी रात को घर से बाहर जाना सुरक्षित नहीं था. लेकिन कुछ समय बाद उसके दोस्त आए जिनके साथ वह बाहर चला गया. शाहरुख यह कहकर गया था कि वह ज्यादा दूर तक नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए अकाली नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके

हत्या के शक में निवस्त्र कर महिला की पिटाई के आरोप में 360 लोगों के खिलाफ FIR, 15 गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement