Advertisement

मणिपुर में मॉब लिंचिंग, बाइक चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

मणिपुर में बाइक चोरी के शक में 26 वर्षीय मुस्लिम युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि वह बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था जबकि जांच कर रही एक कमेटी का कहना है कि युवक निर्दोष था वह अपने दोस्त के घर जा रहा था.

Advertisement
मणिपुर में मॉब लिंचिंग, बाइक चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
  • September 15, 2018 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इम्फालः मणिपुर के थारोजाम में शुक्रवार को बाइक चोरी के शक में एक मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान फारुख खान के नाम से हुई है जो कि थोउबल जिले का रहने वाला था. भीड़ ने व्यक्ति की कार को भी तहस-नहस कर दिया वहीं फारुख के दो साथी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस का कहना है हम जांच कर रहे हैं कि पीड़़ित पर लगा चोरी का आरोप सही है या नहीं, उन्होंने बताया कि 13 लोगों ने शख्स पर हमला किया जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं इस मामले पर लोग सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीड़ित निर्दोष था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने बताया कि मृतक एक एमबीए स्टूडेंट था वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. हालांकि अभी भी घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. लोगों का कहना है कि फारुख निर्दोष का था वह कोई चोरी नहीं करना चाहता था.

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों से मॉब लिंचिग की घटनाएएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कहीं बच्चा चोरी के शक में तो कहीं गो तस्करी की अफवाह पर भीड़ कई लोगों की जान ले चुकी है. इसी कड़ी में अब बाइक चोरी के शक में मणिपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़ें- अलवर मॉब लिंचिंग पर राजस्थान सरकार ने मानी पुलिस की चूक- पुलिस हिरासत में रकबर की मौत

बिहार के सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग, पैसे छीनने के आरोप में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

 

 

Tags

Advertisement