वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आरएसएस चीफ जेठानंद राजपूत को एक कपल के झगड़े में दखल देना काफी महंगा पड़ गया. कपल को जेठानंद की दखलअंदाज़ी पसंद नहीं आई जिसकी शिकायत पर दोनों के घरवालों ने मिलकर RSS चीफ की जमकर कुटाई कर दी. इस मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों […]
वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आरएसएस चीफ जेठानंद राजपूत को एक कपल के झगड़े में दखल देना काफी महंगा पड़ गया. कपल को जेठानंद की दखलअंदाज़ी पसंद नहीं आई जिसकी शिकायत पर दोनों के घरवालों ने मिलकर RSS चीफ की जमकर कुटाई कर दी. इस मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि जेठानंद राजपूत की पिटाई करने वाले अल्पसंख्यक समाज से आते हैं.
जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना तब हुई जब सोमवार शाम को वर्धा जिला संघ चालक जेठानंद राजपूत हिंगणघाट बस से सफर कर रहे थे. इस दौरान बस में एक कपल झगड़ा कर रहा था जिसे देखने के बाद जेठानंद राजपूत ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कपल को उल्टा RSS नेता को ही झगड़े में घसीट लिया. ये बस हिंगणघाट से आगे बढ़ रही थी जहां युवक और युवती ने अपने परिवार जनों को भी इस बस में बुला लिया. इसके बाद कपल के परिजनों ने बस को रुकवाया और उसमें चढ़ गए. बस में चढ़ने के बाद राजपूत से दोनों परिवार विवाद करने लगे. विवाद के बीच राजपूत ने उन्हें अपनी ओर से खूब समझाने की खूब कोशिश की लेकिन गुस्साए परिजन कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
इस दौरान परिवार वालों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने RSS नेता को बालों से खींचकर बस से उतारा और मौके पर ही उनकी जमकर पिटाई की. मारपीट की इस घटना में राजपूत को अंदरूनी चोटें भी आई हैं जिस दौरान उनके बाल भी नोंचे गए हैं. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है.
वर्धा जिले के एसपी नुरल हसन ने हिंगनघाट की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नागरिक के साथ मारपीट की इस घटना पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, हिंगणघाट शहर में शांति का माहौल है जहां आरोपियों के खिलाफ 326 और 143 ,144 ,145 ,147 148 ,109 की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.