September 20, 2024
  • होम
  • गुरुग्राम में नमाज़ियों पर हमला, बंदी बनाकर की पिटाई

गुरुग्राम में नमाज़ियों पर हमला, बंदी बनाकर की पिटाई

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : October 13, 2022, 5:57 pm IST

फरीदाबाद. गुरुग्राम पुलिस ने कम से कम 10 – 12 लोगों को हिरासत में लिया है, इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने एक मस्जिद पर हमला किया है. आरोप है कि ना सिर्फ इन्होंने मस्जिद को नुकसान पहुंचाया बल्कि नमाज पढ़ रहे लोगों की पिटाई भी कर दी. ये घटना बुधवार शाम भोरा कलां इलाके में हुई.

पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसके मुताबिक कुछ लोगों ने स्थानीय मस्जिद पर धावा बोल दिया और इसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं, इस भीड़ ने लोगों को पीटा और नमाजियों को जान से मारने की धमकी भी दी, इसके बाद नमाज़ियों की पिटाई की और उन्हें बंधक बनाकर भाग गए.

बिलासपुर पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने कहा कि शाम को जब कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे उसी समय कुछ बदमाश अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुसलमानों को इलाका छोड़ने की भी धमकी दी गई. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A, 323, 506, 147 और 148 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने राजेश चौहान, अनिल भदौरिया और संजय व्यास नाम के तीन आरोपियों की पहचान भी जार ली है.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन