Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mob Attack in Rajasthan: राजस्थान में गो-तस्करी के शक में भीड़ ने सागिर खान को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती

Mob Attack in Rajasthan: राजस्थान में गो-तस्करी के शक में भीड़ ने सागिर खान को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती

Mob Attack in Rajasthan: राजस्थान के किशनगढ़ बार इलाके में 23 साल के मुस्लिम युवक सागिर खान को गो-तस्करी के शक में लोगों ने बुरी तरह पीटा. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी भी गो-तस्करी के एंगल से जांच की जा रही है.

Advertisement
Mob Attack in Rajasthan: राजस्थान में गो-तस्करी के शक में भीड़ ने सागिर खान को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती
  • December 30, 2018 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर/अलवर. राजस्थान के किशनगढ़ में 23 साल के मुस्लिम युवक को गो-तस्करी करने के शक में गांववालों ने इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना रविवार सुबह की है. अलवर जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले सागिर खान का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थित बताई गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि खान एक पिक-अप वाहन में 6 गाय जयपुर से हरियाणा ले जा रहा था.

एक अधिकारी के मुताबिक, ”खान और उसका दोस्त किशनगढ़ बास इलाके से गुजर रहे थे, जहां तीन युवकों की उनसे ओवरटेकिंग को लेकर बहस हो गई. युवकों ने देखा कि पिक-अप गाड़ियों में गाय हैं और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जैसे ही गांववाले जुटने शुरू हुए, खान का दोस्त भाग गया.”खान ने भी वाहन में भागने की कोशिश की लेकिन गांववालों ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया. कुछ घंटों बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई और 6 थानों के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस खान को अस्पताल ले गई. पुलिस का दावा है कि उन्होंने खान की गाड़ी से गायों को जब्त कर स्थानीय गोशाला छोड़ दिया.एक अफसर ने कहा, “खान को पीटने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.” इसके अलावा घायल खान की भी गाय तस्करी के एंगल से जांच की जा रही है.

इस साल जुलाई में रकबर खान (34) नाम के शख्स को अलवर जिले के रामगढ़ इलाके में पीट-पीटकर मार दिया गया था. इसके बाद गोरक्षा के नाम पर बढ़ती हत्याओं को लेकर सनसनी फैल गई थी. अब तक गोरक्षा के नाम पर अलवर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. गाय तस्करी के शक में लोगों द्वारा किसी शख्स को पीटे जाने का यह पांचवा मामला है.

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: वाराणसी एडीजी पी वी रामा शास्त्री बोले- सिर में चोट लगने से हुई कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत, 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: गाजीपुर में सिपाही की मॉब लिंचिंग पर बोला बेटा- पुलिस खुद की रक्षा नहीं कर सकती, हमारी क्या करेगी

 

Tags

Advertisement