मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ औरंगाबाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच के दौरान उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण के सबूत मिले हैं।
महाराष्ट्र के एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की मुसीबत बढ़ गई है। उनको औरंगाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा, दरअसल राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। जांच के दौरान राज ठाकरे द्वारा भड़काऊ भाषण के सबूत मिले हैं। जिसके बाद उनको पुलिस द्वारा नोटिस भी भेज दिया गया है।
बता दें कि डीसीपी उज्ज्वला वांकर के अनुसार, “औरंगाबाद के मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में MNS चीफ राज ठाकरे की बैठक हुई थी। इसके बाद एक मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच पूरी कर ली गई है, इसी के साथ आरोप पत्र दायर किया गया है। राज ठाकरे को धारा 41(1) के तहत नोटिस भी जारी किया गया है।”
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर औरंगाबाद स्थित मराठवाड़ा सांस्कृतिक बोर्ड के मैदान में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले इस बैठक को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था, लेकिन मनसे की नाराजगी के बाद राज्य पुलिस ने आखिरी समय में 16 शर्तों के साथ सशर्त बैठक की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद अब आरोप है कि राज ठाकर ने सभी शर्तों का उल्लंघन किया, जिसमें उन्होंने मनसे के हजारों कार्यकर्ताओ को बैठक में शामिल भी किया था और भड़काऊ भाषण दिया था।
IND vs PAK: 9 महीने बाद भारत-पाक में होगी घमासान भिड़ंत, टीम इंडिया है जीत की प्रबल दावेदार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…