मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी एनडीए सरकार को हार का सामना करना होगा. राज ठाकरे ने कहा है कि राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. राज ठाकरे ने कहा कि दूध की खरीद के लिए अपर्याप्त दर और बेरोजगारी की वजह से किसानों और युवाओं पर काफी असर पड़ा है. इसके साथी राज ठाकरे ने ईवीएम के मामले पर भी बीजेपी पर निशाना साधा.
राज ठाकरे ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ तो की गई है वरना किसी उम्मीदवार को चुनाव में जीरो वोट कैसे मिल सकते है. वहीं राज ठाकरे ने मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. ठाकरे ने आरोप लगाया कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकी जा सकती हैं लेकिन ये सब नरेंद्र मोदी सरकार की सह पर किया जा रहा है.
राज्य के औरंगाबाद पानी की समस्या को लेकर भी ठाकरे ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कचरा निपटान मुद्दे को सुलझाने के मामले में विफल साबित हुई है. बता दें कि राज ठाकरे 6 दिनों की महाराष्ट्र यात्रा पर निकले हुए हैं. दरअसल एमएनएस साल 2014 के लोकसभा चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव में मिले कम वोटो की संख्या को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई. बता दें कि पहले भी राज ठाकरे कई बार मोदी सरकार के खिलाफ तीखे बयान दे चुके हैं.
शिवसेना का फिर बीजेपी पर तीखा हमला, संजय राउत बोले- भाजपा हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…