Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राज ठाकरे का बीजेपी पर आरोप, ईवीएम के सहारे जीता 2014, 2019 लोकसभा चुनाव बुरी तरह हारेंगे

राज ठाकरे का बीजेपी पर आरोप, ईवीएम के सहारे जीता 2014, 2019 लोकसभा चुनाव बुरी तरह हारेंगे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की वापसी नहीं होगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले चुनाव बीजेपी ने ईवीएम में की छेड़छाड़ की वजह से जीते हैं. राज ठाकरे ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है.

Advertisement
MNS chief Raj Thackeray slams BJP led NDA government says not return to power in 2019
  • July 19, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी एनडीए सरकार को हार का सामना करना होगा. राज ठाकरे ने कहा है कि राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. राज ठाकरे ने कहा कि दूध की खरीद के लिए अपर्याप्त दर और बेरोजगारी की वजह से किसानों और युवाओं पर काफी असर पड़ा है. इसके साथी राज ठाकरे ने ईवीएम के मामले पर भी बीजेपी पर निशाना साधा.

राज ठाकरे ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ तो की गई है वरना किसी उम्मीदवार को चुनाव में जीरो वोट कैसे मिल सकते है. वहीं राज ठाकरे ने मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. ठाकरे ने आरोप लगाया कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोकी जा सकती हैं लेकिन ये सब नरेंद्र मोदी सरकार की सह पर किया जा रहा है.

राज्य के औरंगाबाद पानी की समस्या को लेकर भी ठाकरे ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कचरा निपटान मुद्दे को सुलझाने के मामले में विफल साबित हुई है. बता दें कि राज ठाकरे 6 दिनों की महाराष्ट्र यात्रा पर निकले हुए हैं. दरअसल एमएनएस साल 2014 के लोकसभा चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव में मिले कम वोटो की संख्या को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई. बता दें कि पहले भी राज ठाकरे कई बार मोदी सरकार के खिलाफ तीखे बयान दे चुके हैं.

शिवसेना का फिर बीजेपी पर तीखा हमला, संजय राउत बोले- भाजपा हमारी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन

VIDEO: राज ठाकरे के भाषण के बाद MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, गुजराती साइन बोर्ड फाड़े, दुकानदारों को दी धमकी

Tags

Advertisement