गांधीनगर: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका लगा है, यहां वरिष्ठ विधायक सी. जे. चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इससे सदन में विपक्षी दल का संख्या घटकर 15 रह गया है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले के विजापुर से सी. […]
गांधीनगर: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका लगा है, यहां वरिष्ठ विधायक सी. जे. चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इससे सदन में विपक्षी दल का संख्या घटकर 15 रह गया है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले के विजापुर से सी. जे.चावडा चुने गए थे, चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी. सी.जे. यह कहते हुए चावडा ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया कि वह राम मंदिर के प्रति पार्टी के दृष्टिकोण से नाराज हैं।
सीजे चावड़ा ने कहा कि कांग्रेस से मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैंने कांग्रेस में 25 साल तक काम किया, जब राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश के लोग खुश हैं, ऐसे समय में मुझे पार्टी के रवैये से दुख हुआ और मेरे इस्तीफे का वजह यही है।
इस संबंध में राज्य विधानसभा के अधिकारी ने बताया कि तीन बार के विधायक ने गांधीनगर में सदन के अध्यक्ष शंकर चौधरी को आज सुबह में अपना इस्तीफा सौंपा. 2002 में गांधीनगर सीट से पहली बार विधानसभा के लिए चावडा चुने गए थे. वहीं 2012 में गांधीनगर उत्तर सीट से वह चुने गए थे और साल 2022 तक विपक्षी दल के मुख्य सचेतक थे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन